केनफाउन्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन

जिले में स्थित केनफाउन्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई महराजगंज में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाट्य कला के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार एवं प्रधानाचार्या प्रिया पी० एन० ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे प्रभु य़ीशु का जीवन त्याग, तपस्या और परोपकार के लिए समर्पित था। उन्होंने छोटी उम्र से ही लोगों के दुख-दर्द को समझना शुरू कर दिया था और वो जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अमित दुबे, मानस उपाध्याय, अजय पाठक, राकेश, अशोक यादव, महिपाल, अजय, सर्वेश पांडेय, सर्वेश राय, वलीउल्लाह, बृजमोहन, आसिफ, अंजली, शिवांगी, दरक्षा, मयूरी, वर्तिका, मीनाक्षी, सबा, नुपुर, रति एवम प्रिया आदि मौजूद रहे।