केनफाउन्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन
केनफाउन्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई महराजगंज में वार्षिक खेल उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों में रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस तथा येलो हाउस के सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें रेड हाउस विजयी रहा। विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार, प्रधानाचार्या प्रिया पी० एन और उपप्रधानाचार्य अमित कुमार दूबे ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल्स देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मानस उपाध्याय, अजय पाठक, राकेश, अशोक यादव, महिपाल, अजय, सर्वेश पांडेय, सर्वेश राय, वलीउल्लाह, बृजमोहन, आसिफ, अंजली, शिवांगी, दरक्षा, मयूरी, वर्तिका, मीनाक्षी, सबा, नुपुर, रति एवम प्रिया आदि मौजूद रहे।