केनफाउंट एकेडमी मे हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

आज हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार रामचंद्रन एवं प्रधानाचार्य प्रिया पी. एन. ने कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रो के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
सभी छोटे-बड़े बच्चों ने प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया पी. एन. प्रबंधक श्री अजय कुमार रामाचंद्रन और सभी शिक्षको का तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र पहना कर उनका सम्मान किया l वहीं कक्षा 10 की छात्रो ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों ने अपने क्लास को भी बहुत ही खुबसूरत तरीके से सजाया और सभी बच्चों ने जलपान की व्यवस्था की। बच्चों का अपने अध्यापकों के प्रति इतना सारा प्यार एवं सम्मान का भाव देखकर सभी शिक्षको के आंखो मे आंसू आ गए और सभी ने बच्चो को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया पी.एन. ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की
बधाई देते हुए डाॅ. राधाकृष्णन के बीच के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे मे अवगत करवाई। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति मे शिक्षक को भगवान सामान माना जाता है। वहीं बदलते दौर मे शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तो मे बदलाव आ रहा है इसलिए हमे जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तो को मधुर बनायें तथा शिक्षको को सम्मान देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जो पहल की गई है वह सराहनीय है। उन्होंने शिक्षको से आह्वान किया कि हमे उनके द्वारा दिखाएं गए मार्ग पर चलकर एक आदर्श शिक्षक बनना चाहिए।
इस अवसर पर शिखा जयसवाल, मानस उपाध्याय, स्वेतनिशा, अजय ,अरविंद, वली उल्लाह, सर्वेश ,आसिफ, दरक्षा, अंजलि, वर्तिका , बृजमोहन, प्रीति,मीनाक्षी, मयूरी, रुचि एवं फरा खान उपस्थित रहे l