केन्फॉउंट एकडमी में रक्षाबंधन एवं कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
केन्फॉउंट एकडमी में रक्षाबंधन एवं कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*
राखी बनाओ प्रतियोगिता मे छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, छात्र छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। पर्व पर छात्राओं ने अपने हांथों से सुंदर-सुंदर राखियाँ बनाई और स्वयं के बनी राखियों से छात्रों को राखी बांधी। वहीं दूसरी प्रतियोगिता मे अपने कलाकृतियों द्वारा छात्राओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर *'अजादी अमृत महोत्सव'* का चित्रकारी किए। इस प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा छात्रो को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभी अध्यापक मौजूद रहें।
वहीं विजयी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं भी करानी जरूरी है इस तरह के छोटे-छोटे प्रतियोगिता होने से बच्चों की प्रतिभा मे और निखार आती है। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने आती हैं।
हमारा विद्यालय परिवार सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
इस प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों (क्लास 1st से 3rd, 4th से 6th और 7th से 8th) मे बांटा गया जो नाम निम्न इस प्रकार -