केन्फॉउंट एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने निकाला विशाल तिरंगा यात्रा व झांकीl झांकी देख प्रेरित हुए लोग

*केन्फॉउंट एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं ने निकाला विशाल तिरंगा यात्रा व झांकीl झांकी देख प्रेरित हुए लोग l*
आज दिनांक 13/08/2022 को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर के केन्फॉउंट एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कोल्हुई बाजार में भव्य रैली का आयोजन किया गया , एवं झांकियां भी निकाली गई , जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय रामचंद्रन व प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया पी एन ने कहा की हमारा देश आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है l हमारा देश वीरों की भूमि है , हमारे देश में आपको वीरता की अनेकों कहानियां सुनने को मिल जायेंगी l आज हमारे विद्यालय केनफाउंट एकेडमी के सभी छात्र छात्राओं ने एक भव्य रैली निकालकर हमारे कोल्हुई क्षेत्र के सभी नागरिकों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित कर दिया है l वहीं विद्यालय के तरफ से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कोल्हुई क्षेत्र में तिरंगे का वितरण कर जागरूक किया गया l
हमारे विद्यालय का निरंतर यह प्रयास रहा है कि हमारे विद्यालय का हर एक बच्चा आगे चलकर के इस देश की सेवा करें और अपने विद्यालय का, अपने गुरुजनों का, अपने माता-पिता का और अपने देश का नाम रौशन करें l
इस मौके पर एसआई संदीप यादव व कोल्हुई थाना की संयुक्त टीम उपस्थित रही साथ ही स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जिसमे शिखा जयसवाल, बृजमोहन,मानस उपाध्याय, श्वेत निशा, आसिफ, वली उल्लाह ,सर्वेश ,वर्तिका, प्रीति अंजलि, रुचि ,दरक्षा, मीनाक्षी, मयूरी, सबा,अजय एवं अरविंद उपस्थित रहे l झांकियों में ममता प्रजापति, वैष्णवी, छवि ,राहुल, अलीशा, अखलाक, चंद्रेश, प्रांजल, स्मिता, अभिजीत रौनियार, स्रयश पांडे,पल्लवी, आर्या, उमे हबीबा, दीपेंद्र ,सृष्टि रौनियार, मानवी, काव्या ,ममता आदि छात्र एवं छात्राओं उपस्थित रही l