महराजगंज: जनपद महराजगंज के कोल्हुई में साइंस प्रोजेक्ट के तहत विद्यालय के कक्षा आठ के सभी विद्यार्थियों को पास के पेट्रोल पंप पर विजिट कराया गया |
केनफाउंट एकेडमी के साइंस टीचर पुरुषोत्तम नायर और सर्वेश राय ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों को साइंस प्रोजेक्ट के तहत पास के पेट्रोल पंप, दीनदयाल ट्रांसपोर्ट कंपनी ( सिंह पेट्रोल पंप ), कुल्ही बाजार मैं सभी विद्यार्थियों को ले जाकर के साइंस प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल पंप पर होने वाली सारी गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी |
जिसमें पेट्रोल पंप के मालिक और वहां के मैनेजमेंट में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने विद्यालय के सभी बच्चों को छोटी से छोटी जानकारी भी बहुत ही संक्षिप्त में दी |
विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय कुमार रामचंद्रन ने कहा कि सच्चा अध्यापक और एक अच्छा स्कूल तभी किसी को कहा जा सकता है जब बच्चों को वह शिक्षित सही तरीके से करें जो हमारा विद्यालय निरंतर कर रहा है और आगे भी भविष्य में बच्चों की पढ़ाई से संबंधित किसी भी सुविधा को प्रदान करने की आवश्यकता हुई तो हमारा विद्यालय आगे बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेगा जिससे हमारे विद्यालय के सभी बच्चों को सही तरीके से शिक्षित किया जा सके l जिससे कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यालय का हर एक विद्यार्थी अपने देश को एक विकासशील देश से विकसित देश बनाने में अपना योगदान दे सकें |